शनिवार 17 जनवरी 2026 - 14:31
बेअसत के अवसर पर सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनई का जनता को संदेश, हालिया दंगो की हक़ीक़त पर विस्तृत विश्लेषण

हौज़ा / आज सुबह नबी अकरम (स) की बेअसत के अवसर इस्लामी क्राति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़्मा सय्यद अली ख़ामेनई ने हज़ारो लोगो के एक बड़े समारोह को संबोधित किया। इस अवसर उन्होने देश मे उभरने वाले दंगे की हक़ीक़त, उसके कारण और उसके खिलाफ़ हमारे दायित्व का विस्तृत विश्लेषण पेश किया।

हौज़ा न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह नबी अकरम (स) की बेअसत के अवसर इस्लामी क्राति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़्मा सय्यद अली ख़ामेनई ने हज़ारो लोगो के एक बड़े समारोह को संबोधित किया। इस अवसर उन्होने देश मे उभरने वाले दंगे की हक़ीक़त, उसके कारण और उसके खिलाफ़ हमारे दायित्व का विस्तृत विश्लेषण पेश किया।

अपने संबोधन मे सुप्रीम लीडर ने अमेरिकी राष्ट्रपति को कड़े शब्दो मे संबोधित करते हुए कहा कि हम अमेरिकी राष्ट्रपति को एक अपराधी समझते है। उन्होने इसके कारण बयान करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरानी जनता को भारी नुक़सान पहुंचाया है जिससे जानी और माली नुक़सान हुआ है और ईरानी जनता के खिलाफ़ झूठे आरोप लगाए है।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha